लोयाबाद : इंडियन मीडिया काउंसिल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह ने लोयाबाद के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के द्वारा समाचार संकलन करने के दौरान दैनिक भास्कर के संवाददाता गुलाम अरशद को फोटो खींचने व वीडियोग्राफी करने से रोकते हुए सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की कड़ी निंदा की है। स्थानीय संघ ने भी घटना को थाना प्रभारी के द्वारा प्रेस पर अंकुश लगाने की कार्रवाई कहा। घटना को लेकर संघ के सदस्यों की एक टीम अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में लोयाबाद पहुंची व पत्रकार अरशद व अन्य लोगो से घटनाक्रम की जानकारी ली।संघ के सदस्यों ने लोयाबाद में बैठक कर घटना की निंदा करते हुए एसएसपी से मामले की जांच कर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।निर्णय लिया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 17 फरवरी को एसएसपी से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपेगा।गत 13 फरवरी को थाना के समक्ष बाहर सड़क पर समाचार संकलन व फोटो खींच रहे पत्रकार को थाना प्रभारी ने कक्ष से बाहर निकल अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया था।घटना के कई चश्मदीद गवाह भी है। घटना की निंदा करने व बैठक में पत्रकार श्रीकांत गिरि, प्रदीप वर्मा,हिमांशु जमुआर,एहसान फैज,प्रवीर राय, अमरनाथ प्रसाद ,खुर्शीद अकरम,मो पप्पू अहमद आदि शामिल थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.