जमशेदपुर : विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर अर्जुन आर्चरी क्लब ने आर्चरी टूर्नामेंट आयोजित किया जिसमें क्लब के ही बच्चों ने पार्टिसिपेट लिया जिसमें इंडिविजुअल ओलंपिक ग्राउंड में आर्यन कुमार सिंह में गोल्ड मेडल जीता है नम्रता चौहान ने सिल्वर मेडल और अक्षिता कुमारी में ब्रांच मेडल जीता मिक्स टीम मैच में आर्यन कुमार सिंह और शिखा कुमारी की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता राहुल मुर्मु और लिप्सा स्वरूप की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता और टीम मेडल मैच में गोल्ड मेडल टीम A ने जीता जिसमे नम्रता चौहान, सिमरन कुमारी, उर्वी सिंह थे और टीम B ने सिल्वर मेडल जीता जिस टीम मे आर्यन कुमार सिंह, अक्षिता कुमारी, कृति कुमारी थे मुख्य अतिथि के रूप में मोरान हेंब्रम जो ग्राउंड इंचार्ज है उनके द्वारा बच्चों को मेडल और कैश अवार्ड दिया गया साथ में मैनेजर लखीराम हेंब्रम भी मोजूद थे।
Advertisements