भिवाड़ी/मुकेश शर्मा : भिवाड़ी पुलिस जिले के यू आई टी फेसबुक एसोसिएशन क्षेत्र के अंतर्गत आई टी सेक्टर 2 में मिले शव सेक्टर के प्लॉट मे आदर्श गार्ड का शव, यूनिट बिल्डिंग मे शव के दिखाने के निशान,युवक के सिर मे गंभीर घाव होने की वजह से युवक की मौत। सूचना ए एस पी अतुल भंडारी और यू आई टी फेस पर स्टॉक थाना पुलिस वी एफ एस एल टीम के मौके पर रीच जांच में शामिल हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Advertisements