भीलवाड़ा। आज भी समाज जात-पात और ऊंच-नीच की बेड़ियों से नहीं निकल पाया है। बेटी ने खुद ही मर्जी के भागकर शादी कर ली, तो नाराज पिता ने शोक पत्र बंटवाकर दशकर्म का भोज रखवा दिया। जिंदा बेटी का शोक संदेश वाला पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहाहै। मामला भीलवाड़ा ज़िले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है। 19 साल की युवती ने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ लव मैरिज किया था। बेटी के इस कदम पर परिजन इतने नाराज हुए कि बेटी से सारे रिश्ते नाते तोड़कर बेटी को मरा समझकर शोक संदेश छपवा दिया।
लड़की के परिजनों का गुस्सा यहीं नहीं रूका, परिजनों ने शोक संदेश पूरे इलाके में बंटवाकर सभी को दशकर्म के भोज पर भी आमंत्रित कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की 18 मई को घर से लापता हुई थी। इसके बाद इसके माता पिता हमीरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।जब परिजनों को पता लगा कि मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया तो इनका ग़ुस्सा फूट पड़ा। जब युवती पुलिस के समक्ष पेश हुई और कहा अपनी मर्जी से किया प्रेम विवाह किया है और लड़की ने लड़के के साथ रहने कि इच्छा जताई तो पुलिस ने उसे लड़के के साथ भेज दिया।
इस घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं। लड़की ने परिजनों की बगैर सहमति के शादी की थी इससे नाराज उसके पिता ने मरा हुआ मानकर शोक संदेश छपवा दिया। बेटी की इस हरकत से आहत पिता ने भी उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए। उन्होंने बेटी को मृत समझकर उसका मृत्यु भोज आयोजन करने की ठान ली। नाराज़ पिता ने बाकायदा शोक संदेश छपवाकर अपने रिश्तेदारों और संबंधियों को मृत्यु भोज के लिए निमंत्रण भेजा है।
जानकारी के मुताबिक युवती की सगाई उसके प्रेमी के साथ हो चुकी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों से टूट गई थी। इसके बावजूद भी युवती उसी से शादी करना चाहती थी, इसलिए वो घर पर बिना बताए निकल गई। युवती के दस्तियाब करने के बाद उसके माता-पिता को सदर थाने बुलाया गया। जहां युवती ने अपने पिता को भी पहचानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद गुस्से में परिजनों ने ये कदम उठाया।