SURAT : गुजरात के सूरत शहर के के पलसाना इलाके में मंगलवार शाम को सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा पलसाणा-कटोदरा रोड स्थित एक फैक्टरी में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य भी बेहोश हो गए।पुलिस के मुताबिक चारों को टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बिहार के रहने वाले थे और उनकी पहचान की जा रही है। सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में चारों मजदूर उतरे थे। इसी दौरान दौरान दम घुटने से चारों की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चारों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम परियोजना की सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान लंबा खिंचने की आशंका है। मजदूरों को निकालने में मलबा बाधा बन रहा है। बचाव अभियान में अभी 50 घंटे का समय और लग सकता है। मंगलवार को 12 घंटे मशक्कत के बाद जल निगम के इंजीनियरों ने ऑगर मशीन को फिट किया, लेकिन बार-बार मलबा आने से देर शाम तक ड्रिलिंग शुरू नहीं हो सकी। आपको बता दें इस सुरंग में बिहार और झारखंड के कई मजदूर फंसे हुए हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements