चिकित्सकों ने दोनों को अलग किये जाने की संभावना से किया इनकार
लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ : इंडोनेशिया में एक बेहद दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने चार हाथ और तीन पैर वाले दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया है. खास बात यह है कि बच्चों के शरीर का ऊपरी हिस्सा बिल्कुल सामान्य और अलग-अलग है, लेकिन नीचे के अंग एक ही हैं. इस तरह के जुड़वा बच्चों को ‘स्पाइडर ट्विन्स’ कहा जाता है.
इंडोनेशियन मीडिया के मुताबिक महिला ने इन बच्चों को 2018 में जन्म दिया था, लेकिन बच्चों के तीन पैर होने की वजह से उनका बैठना या खड़ा होना संभव नहीं था. इसलिए उन्हें सिर्फ लेटाया जा सकता है. हालांकि डॉक्टरों ने जुड़वां का ऑपरेशन कर दिया है, ताकि उनकी स्थिति में सुधार आ सके. इंडोनेशिया के एक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने तीसरे पैर को काटकर उसमें सुधार करने का फैसला किया.
अमेरिकन जर्नल ऑफ केस रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन आर्थोपेडिक सर्जनों ने पहले बच्चों की कूल्हे और पैल्विक हड्डियों को स्थिर किया ताकि वे सीधे बैठ सकें. हालांकि डॉक्टर्स के लिए बच्चों की सर्जरी का काम आसान नहीं था, क्योंकि जुड़वां बच्चों में से एक की किडनी अविकसित थी, जिसे ‘किडनी हाइपोप्लासिया’ के रूप में जाना जाता है. जबकि दूसरे की केवल एक ही किडनी थी
वैज्ञानिक भाषा में इस कंडीशन को ‘इस्चिओपैगस ट्राइपस’ कहा जाता है. रिसर्च के मुताबिक, इस तरह के 60 फीसदी से ज्यादा मामलों में जुड़वां बच्चों की मृत्यु हो जाती है या वह मृत ही पैदा होते हैं. हालांकि सर्जरी के बाद दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और एक साथ खड़े होने और बैठने में सक्षम हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों बच्चों का लिंग और मलाशय एक ही है और इस वजह से उन्हें पूरी तरह से अलग नहीं किया जा सकता है.