सियोल: दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक विमान में 181 लोग सवार थे। रविवार को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटना हुई, जिसमें कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जेजू एयर की ओर से संचालित यात्री विमान मुआन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया। मुआन अग्निशमन विभाग के अधिकारी ली सेओंग-सिल का कहना है कि उन्हें 23 शव मिले और वे उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम और भी ज्यादा हताहतों का पता लगाने में लगे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम और भी ज्यादा हताहतों का पता लगाने में लगे हैं।’ विमान में 175 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। रनवे से फिसल कर विमान एयरपोर्ट की बाड़ से जा टकराया। जेजू एयर के विमान 2216 ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने लगीं, जिसमें धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे इमरजेंसी सर्विस को विमान क्रैश की खबर मिली।
यात्रियों को निकाला जा रहा
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक सियोल में केंद्रीय आपदा प्रबंधन मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव कार्यों के लिए ‘सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने’ का आदेश दिया है। दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक पक्षी के टकराने के कारण विमान के लैंडिग गियर पर असर पड़ा होगा। ऑनलाइन आए वीडियो में दिख रहा है कि विमान अपने लैंडिंग गियर को नीचे किए बिना लैंडिंग की कोशिश कर रहा है। हालांकि फुटेज की पुष्टि नहीं हो सकी है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक बचाव अधिकारी जेट के पिछले हिस्से से यात्रियों को निकाल रहे हैं।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद पायलट ने इसे सीधे उतारने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की स्पीड कम नहीं हो सकी, जिस कारण यह रनवे के आखिर में पहुंच गया। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक 175 यात्रियों में से 173 कोरियाई नागरिक हैं। वहीं 2 थाई नागरिक हैं।
BREAKING: Crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea caught on video pic.twitter.com/r49Wz6OMfh
— The Spectator Index (@spectatorindex) December 29, 2024