दो महीनो से एमजीएम अस्पताल में करा रहा था इलाज, विगत दिनों मंत्री से भी लगाया था बेहतर इलाज की गुहार
जमशेदपुर : टेल्को प्रेमनगर निवासी 71 वर्षीय सत्यजीत नियोगी पिता आर सी नियोगी जो पैसे के अभाव में तीन दिनों से एमजीएम अस्पताल में पड़ा हुआ था सूचना पाकर सनातन उत्सव समिति के राहुल दुर्गे ने टीम सनातन उत्सव समिति के सहयोग से पूरी व्यवस्था कर दाह संस्कार सम्पन्न कराया, उक्त अवसर पर परिवार के एकमात्र पत्नी सरोजनाबिना नियोगी और 9 वर्षीय पुत्र राजेश नियोगी के समक्ष पूरे रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया , और उसके इच्छानुसार क्रिया कर्म को भी जिम्मेदारी सनातन उत्सव समिति लोग के द्वारा की जायेगी पत्नी ने बताया कचड़े चुनकर करता था परिवार के पालन पोषण नाबालिक बच्चे भी करता है कचड़ा चुनने का कार्य नहीं हो पाता है घर गुजारा उक्त कार्य संपन्न कराने के तत्पश्चात टीम सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में एक दो संस्थाएं प्रशासन का सहयोग करती है और लवारिश लाशों का अंतिम दाह संस्कार करती है जैसे अंत्योदय संस्था इस दिशा में बेहतर कार्य करती है और इस तरह के कार्य और समाजिक संगठनों को आगे बढ़कर करना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म में यही सत्य है और अंतिम मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी यही है है इससे कोई भी सनातनी का चूक नहीं हो इसकी जिम्मेदारी आज से सनातन उत्सव समिति भी लेती है।