Sunil Dutt Death Anniversary : 60 के दशक के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से चाहने वालों की एक लंबी जमात खड़ी कर दी थी सुनील दत्त आज इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनका शानदार अभिनय आज भी फैंस के दिलों में तरोताजा है। सुनील दत्त ने आज ही के दिन 25 मई 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। पिता की पुण्यतिथि के मौके पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त के अभिनय के भी लाखों मुरीद हैं। फिल्मों के अलावा संजू बाबा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है तभी तो उनके जीवन पर पूरी एक फिल्म ‘संजू’ बन गई। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया। संजय दत्त आज इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं उसमें उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस का काफी योगदान रहा है। मां और पिता दोनों को याद कर आज भी संजय दत्त काफी भावुक हो जाते हैं।
