गुआना :- जिस स्कूल हास्टल में आग लगने से 20 छात्राओं की मौत हुई थी, उस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि टीचर की तरफ छात्रा का मोबाइल छिने जाने से नाराज 14 साल की एक छात्रा ने ही अपने स्कूल में आग लगा दी थी। इस हादसे में 20 छात्राओं की मौत हो गयी थी। आरोप के मुताबिक टीचर द्वारा फोन जब्त किए जाने से नाराज थी। इस घटना में आरोपी छात्रा भी जल गयी है।
जानकारी के मुताबिक वारदात से पहले उसने आगजनी की धमकी भी दी थी। मामला साउथ अमेरिकी देश गुयाना (Guyana) का है। गुआना के महदिया सेकेंडरी स्कूल (Mahdia Secondary School) के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी। देखते ही देखते इसने स्कूल के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया। कई छात्राएं और स्टाफ इसमें फंस गए। जब तक आग बुझती तब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी थी.
दमकल की गाड़ियां जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आग बेकाबू होकर फैल चुकी थी. जब तक आग बुझी तब तक पता चला कि, आग में झुलसने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.घटना गुयाना की राजधानी जॉर्ज टाउन से करीब 200 मील दूर स्थित सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन में घटी.पुलिस ने मौके से 14 साल की एक छात्रा सहित 10 जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर दाखिल कराया.
आरोपी छात्रा से पूछताछ के बाद यह साबित हुआ छात्रा स्कूल प्रशासन से भी नाराज थी. जानकारी के अनुसार टीचर ने मोबाइल फोन इसलिए छीना था क्योंकि लड़की एक उम्रदराज इंसान के साथ फोन के जरिए संपर्क में थी. जिस पर टीचर और स्कूल का आपत्ति जाहिर करके लड़की से उसका मोबाइल फोन लेकर जब्त लियालिया ..