जमशेदपुर : पुर्वी घोड़ाबांधा पंचायत भवन पर घोड़ाबांधा पूर्वी के पूर्व मुखिया स्वर्गीय बहादुर बेसरा की जन्म जयंती पर बहादुर बेसरा हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा घोड़ाबांधा पंचायत भवन में एक दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप से पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रमिला बेसरा, पश्चिमी घोड़ाबांधा की मुखिया गुलाबी सरदार,झामुमो प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय, सुभाष चौधरी, बिक्रम बेसरा, संस्था के अध्यक्ष मुन्ना प्रामाणिक जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी का आगमन हुआ।
उन्होंने सभी रक्तवीरो से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रमाणपत्र और हेलमेट देकर नगारिक सड़क सुरक्षा के नियम को मानने के लिए उन्हें जानकारी दी और इस तरह के कार्य करने के लिए संस्था के सदस्यों का भी मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में जिला पार्षद परितोष सिंह राजू राणा मदन गोराई, मौसमी सिंघ, चैताली गोराई,जयराम महतो सुनील गोराई शिबू दत्ता, बुलेट महतो मौजूद थे साथ ही साथ इस कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई युवाओं, महिलाओ और रक्त वीरों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और 101 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया इस कार्यक्रम में युवाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया गया तथा उन्हें हेलमेट देकर उनको प्रोत्साहित किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष मुन्ना प्रमाणिक , उपाध्यक्ष विक्रम बेसरा , सचिव रवि महतो , तुषार मंडल , रंजन गोराई , बप्पी गोराई, अभय मिश्रा , भोली कर्मकार , सूरज कर्मकार , लाल बाबू राय , प्रकाश सहाय , सुभाष चौधरी, अमित कुमार, और काफी संख्या में संस्था के लोग और ग्रामीण उपस्थित थे।