जमशेदपुर : मानगो एमजीएम कॉलेज के परिसर में बने नए एमजीएम अस्पताल के भवन में पानी की किल्लत को दूर करने हेतु 16 (सोलह) डीप बोरिंग किए जा रहे हैं पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने इस हो रहे डीप बोरिंग के कार्य पर विभाग को पुनः विचार करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भरोसे में लेकर आधे अधूरे निर्माणाधीन भवन केवल अपने नाम जड़ित शिलापट्ट लगाने के उद्देश्य से बिना पानी की व्यवस्था किए हुए अस्पताल का उद्घाटन करवा दिया था अस्पताल का सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता होगी।
आनन फानन में अपनी कमियों को छुपाने हेतु सोलह डीप बोरिंग में अस्पताल प्रांगण में कराई जा रही हैं विकास सिंह ने कहा पूरा मानगो पानी की संकट से जूझ रहा है सबसे अधिक पानी की किल्लत मानगों के हिल व्यू कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में है । प्रायः सभी के घर में घरेलू उपयोग हेतु चापाकल लगा हुआ है फिलहाल कई घरों में पेयजल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जलापूर्ति की जाती है जो पर्याप्त नहीं है आपूर्ति की जाने वाली पानी से केवल खाना पूर्ति होती है और वह भी योजना काम कब दम तोड़ दे उसकी गारंटी नहीं है स्थानीय लोग अपने घर में लगाए गए चापाकल पर ही निर्भर है। ऐसे में अगर एमजीएम अस्पताल के नए भवन के प्रांगण में सोलह डीप बोरिंग का अधिष्ठापन कर उसमें मोटर पंप लगाकर इसका प्रयोग आरंभ होगा तो पूरा हिल व्यू कॉलोनी सहित आसपास के मोहल्ले का भूजल का खत्म हो जाएगा। वर्षों से जमे बसे लोगों को बूंद बूंद पानी के तरसना और भटकना पड़ेगा लोगों को अपना घर द्वार छोड़कर पलायन करना पड़ेगा।
विकास सिंह ने कहा कि उन्हें यह भी जानकारी है की अस्पताल बनाने के लिए जो सरकार ने इकरारनामा किया है उसमें साफ शब्दों में लिखा है कि अस्पताल के संचालन हेतु भूजल का उपयोग नहीं करना है पानी की आपूर्ति सीधे नदी से पाइपलाइन के सहारे किया जाना है लेकिन विभाग के द्वारा मापदंड को नहीं मानते हुए खुलेआम शहरी क्षेत्र में एक और जहां डीप बोरिंग का कार्य पूरी तरह बंद है वहीं दूसरी ओर सोलह डीप बोरिंग कराए जा रहे हैं जो मानगो के हिल व्यू कॉलोनी के साथ-साथ आसपास इलाके के लिए अभिशाप साबित होगा । विकास सिंह ने विधायक और संसद को इस और ध्यान आकर्षित करते हुए जनहित में मुखर होकर आने वाली समस्या पर विचार करने को कहा है।