जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जुबली पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. इस दौरान चेयरमैन ने शहरवासियों को जेएन टाटा की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है, यह उनकी सोच का ही नतीजा है कि कंपनी लगातार ऊंचाइयों पर पहुंच रही है.
देश की आजादी से पहले स्टील उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाले दूरदर्शी जेएन टाटा की 186वीं जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जमशेदपुर में विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. टाटा स्टील 3 मार्च को जेएन टाटा की जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में मनाती है. हर साल शहर को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाता है.
आपको बता दें कि 3 मार्च 1839 को गुजरात में जन्मे जेएन टाटा बचपन से ही दूरदर्शी थे. सामाजिक, औद्योगिक और आर्थिक नीतियों में उनकी विशेष रुचि थी. उनके विजन ने भारत में इस्पात और ऊर्जा की नींव रखी. सौ साल से भी ज्यादा पुराना टाटा स्टील और जमशेदपुर शहर उनके सपनों का शहर है. हर साल 3 मार्च एक यादगार पल होता है. पूरे शहर के अलावा जुबली पार्क को खास तौर पर सजाया जाता है. पार्क में स्थापित जेएन टाटा की विशाल प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 2 मार्च को लाइटिंग का उद्घाटन किया जाता है.
इधर, 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जुबली पार्क में टाटा संस के चेयरमैन, टाटा स्टील के एमडी और जुस्को के एमडी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. चेयरमैन ने जैसे ही लाइटिंग का उद्घाटन किया, पूरा पार्क रंग-बिरंगी रोशनी में डूब गया. चेयरमैन और एमडी ने पार्क की विद्युत सजावट का अवलोकन किया. मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जेएन टाटा को श्रद्धांजलि दी.