जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव सरदार फिर एक बार गरीब परिवार की मदद को आगे आए है। उन्होंने टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती पोटका प्रखंड के रोलाडीह गांव निवासी 7 वर्षीय असीम गोप का बिल माफ करवाया है। असीम गोप को पीलिया और मलेरिया दोनो से ग्रसित होने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया था. असीम गोप का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, और इलाज के पश्चात उसके पिता जागेश्वर गोप अस्पताल का बकाया बिल चुकाने में असमर्थ थे। अस्पताल का बिल 52,000 रुपए से ज्यादा हो चुका था जिसमें वो सिर्फ 11,000 रुपए ही दे पाए थे और बाकी रकम ना देने के कारण उनके पुत्र को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल रही थी।
मामले की जानकारी मिलते ही विधायक संजीव सरदार ने तत्काल अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर मानवीय आधार पर मरीज का बिल माफ करने को कहा, उनके प्रयासों से असीम गोप को राहत मिली और अस्पताल ने 41,000 रुपए की बकाया राशि माफ कर दी। बिल माफ होने पर परिवार वालों ने विधायक संजीव सरदार का आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं। उन्होंने संजीव सरदार को गरीबों का सच्चा हितैषी बताया और उनके इस सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया।