जमशेदपुर : महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा व मकर संक्रांति के शुभ अवसर और प्रथम शाही स्नान पर श्री शिव शक्ति परिवार के बैनर तले और कैलाशी भाई के नेतृत्व में 40 भक्तों का जत्था आज जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुआ,जिसमें 30 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल है।
जत्था प्रयागराज में स्नान के पश्चात त्रिवेणी तट टाटा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व कथावाचक मृत्युंजय वामनदेव के सान्निध्य में श्री रुद्राभिषेक व पूजन पाठ का आयोजन भी किया जाएगा और विभिन्न अखाड़ो , संत महात्माओं और विभिन्न मंदिरों के दर्शन के पश्चात 15 जनवरी को टाटा वापसी करेगा।
जत्थे में सबसे अधिक उम्र के निर्मला देवी और सबसे कम उम्र के 2 वर्षीय बालक नारायण भी शामिल हुए है।
महिला भक्तों में रीता, मंजू वर्मा, बबनी श्रीवास्तव, मनीषा, गीता देवी और पुरुष भक्तों में बाबुसोना, देबू, जोबा,आनंद, सुशील अग्रवाल, बबलू शर्मा, राकेश वर्मा, सुमित, भोला, मृत्युंजय, सुवेंदु, ओम प्रकाश केशरी, बिश्वनाथ, उदय कुमार, घनश्याम, अनिल, कमलेश्वर, मिथिलेश, उमेश मण्डल आदि शामिल है।