जमशेदपुर : जमशेदपुर हॉस्पिटल इंप्लाइज यूनियन के अंतर्गत डॉ टी सी जॉन मेमोरियल चैरिटेबल फाउंडेशन के कार्यकारिणी के सदस्यों की एक बैठक क्यू सी रोड, साउथ पार्क, बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेशवर पांडे कर रहे थे।
सर्वप्रथम अपने से बिछड़े हुए साथियों को याद करते हुए मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके उपरांत ट्रस्ट के अकाउंट्स के बारे में जानकारी दी गई और उसे बहुमत से पास किया गया इसके बाद कार्यकारिणी के सदस्यो नें अपनी जो मुख्य मांगे रखीं वह इस प्रकार थी।
ग्रेड जो की देय है उसे जल्द से जल्द बनाया जाए इसमें बेसिक, नाइट अलाउंस, पेट्रोल अलाउंस, क्वार्टर अलाउंस आदि दिया जाए, जिनके पास क्वार्टर नहीं है उनको क्वार्टर दिया जाए, सभी तरह की छुट्टियों की सुविधा में बढ़ोतरी की जाएl लीव बैंक की सुविधा प्रदान जाएl मेडिकल से संबंधित हो रही असुविधाओं को ध्यान दिया जाए।
नए कर्मचारियों को मेडिकल एवं यूनिफार्म की सुविधा प्रदान की जाए, सभी जगह मैनपावर की कमी है जल्द से जल्द नई भर्ती की जाए एवं एक्स्ट्रा ड्यूटी करने पर उन लोगों को डबल वेतन दिया जाए सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड दिया किया जाए. ट्रस्ट से रिटायर कर्मचारियों को भी मेडिकल की सुविधा प्रदान की जाए एवं अन्य कई तरह की कर्मचारियों को सुविधा देने की बात की गई इसमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, वाइस प्रेसिडेंट मनी भूषण मोहंती, सेक्रेटरी सोमनाथ पोद्दार, अस्सिटेंट सेक्रेट्री बीरबल मुखी, कार्यकारिणी के सदस्य जोलेश मुखी, प्रशांत महतो उपस्थित थे।