जमशेदपुर : श्री श्री सिद्धेश्वरी नाथ मंदिर कमेटी महाअष्टजाम हरि कीर्तन का आयोजन टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड नियर सामुदायिक विकास के मंदिर प्रांगण के तत्वाधान में दिनांक 07.03. 2024 से 08 .03.2024 तक आयोजन मंदिर परिसर में महाअष्टजाम हरि कीर्तन पूरी बस्ती के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के सदस्य जितेश कुमार ने बताया की दिनांक 08.03.2024 को हवन उपरांत भोग वितरण की भी व्यवस्था है। मंदिर कमेटी ने सभी भक्तगण से निवेदन किया है की इस 2 दिन के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दे।
उन्होंने बताया की महाहवन 08.03.2024 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। उसके उपरांत संध्या 6:00 बजे से भोग वितरण किया जाएगा।
Advertisements