जमशेदपुर : भारत के अहम पडोसी देश बांग्लादेश मे सत्ता पलट के बाद मौजूदा कट्टर इस्लामिक समर्थित सरकार के समर्थन से वहां के जिहादी मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, सभी के साथ निर्मम और बर्बर तरीके से पूरूष, महिला और बच्चों सभी के साथ हिंसा कर रहे है, मंदिर तोडे जा रहे है ।
आजादी के वक्त हुये नोआखाली की हिंसा को पुनः दोहराने की योजना के तहत भारी संख्या मे हिंदूओं के नरसंहार पर जिहादी लाखों की संख्या मे सडको पर उतरे हुये है, वहां की संसद, संविधान, न्यायालय सभी मौन है , आवाज उठाने वाले धर्मगुरूओं को देश- द्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है और कोई उनका केस न लड पाये इसके लिए भी सभी को धमकी दी जा रही हिंसा कि जा रही है, ऐसी घटनाओं पर हमारे देश मे संविधान का दुहाई देने वाली कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां मौन धारण किये हुए और देश की मौजूदा सरकार का साथ देने के बजाय वर्तमान सरकार के विरोध मे देशविरोधी मानसिकता के साथ कार्य कर रही है , इन्ही कारणो से पूरे देश मे हिंदू समाज और विभिन्न हिंदू संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन सभी एकजुट होकर बांग्लादेशी हिंदूओं की रक्षा के लिए विशाल एकजुटता के साथ जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देंगे । विश्व हिन्दू परिषद और समस्त आयाम से प्रत्येक सदस्य इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और हिंदू समाज का आवाह्न करे तथा सभी अवश्य से उपस्थित होकर बांग्लादेशी हिंदूओं की आवाज बने ।