जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी डैम में मछली पकड़ने गए देवघर गांव निवासी 22 वर्षीय बहादूर सिंह की शनिवार को डूबने से मौत हो गई. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए डैम पर गया था, जहां जाल बिछाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूब गया. घटना के बाद उसके साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे उसे सुरक्षित बाहर नहीं निकाल पाए.
परिवार का एकमात्र सहारा था मृतक
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि बहादूर चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और वह मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी नहीं हुई थी और वह परिवार का एकमात्र सहारा था. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.