जमशेदपुर : आदि दुर्गाबाड़ी क्लब परसुडीह, पतंजलि नियमित योग कक्षा ने प्रथम स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें तमिलनाडु भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी बालासुब्रमण्यम, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनीष डूडिया, भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रवि नंदन, यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और अन्य कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाला सुब्रमण्यम ने कहा कि पतंजलि के योग शिक्षक घर-घर योग और यज्ञ पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। योग और यज्ञ के संस्कृति से ही स्वस्थ, समृद्ध और वैभवशाली भारत का निर्माण होगा। प्रथम स्थापना दिवस समारोह में परसुडीह आदि दुर्गाबाड़ी क्लब के योग साधकों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसकी सराहना उपस्थित सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से की। समारोह का समापन वैदिक यज्ञ – हवन के साथ हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में योग शिक्षिका तनुश्री दत्ता और रिंकू पटनायक के नेतृत्व में शंकरी दत्ता, रूपाली चौधरी, मिताली घोष, सोमा घोष, मुक्ता सिकदर, विश्वनाथ चौधरी, श्यामली पाल, रूमी कर्मकार, वर्णाली गांगुली, सौम्या पांडे, आशा कुमारी, भाग्यश्री ,जोबा दास, सुमित दास, स्वरूप डे, रूपा डे, मंजू अग्रवाल, राजकुमारी, सुप्रिया, अपर्णा और रिमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।