जमशेदपुर : जिला के महामंत्री रहें अधिवक्ता चंदन चौबे को भाजपा ने प्रदेश में जगह दी है. उनको विधि प्रभारियों में शामिल करके विधि प्रभारी बनाया गया है।
आपको बताते चलें कि बाल कल से थे स्वयंसेवक, कुछ दिनों विद्यार्थी परिषद में रहे , फिर संघ के दृष्टिकोण से 2004 में मिली गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद की जिम्मेदारी 2010 में बने थे । विभाग को रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद 2015 मैं बने थे। जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद में रहे थे 2023 में कदमा दंगा के बड़े चेहरे के रूप में उभर के आए थे. अधिवक्ता चंदन चौबे जिला में मिली थी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महामंत्री की दायित्व संगठन ने अपने प्रदेश नेतृत्व करने का दिया है।
Advertisements