जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO)जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई की ओर से कॉलेज अध्यक्षा पायल रानी मंडल के नेतृत्व में कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल चंद्र पाठक को ज्ञापन सौंपा। जिसमे निम्न मांग की गई।
मांगे:-
1. स्नातक गणित विभाग में एक भी शिक्षक नहीं है, जिससे कक्षा का संचालन नही हो पा रहा है। शिक्षक की नियुक्ति कर इसे अभिलंब शुरू किया जाए।
2. कॉलेज भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, प्रतिदिन किसी न किसी कमरे की छत गिरने की खबर आती हैं। जिससे कभी भी कोई घटना घट सकती है, इसलिए कॉलेज भवन मरम्मत कार्य शुरू किया जाए।
3. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 5वा दीक्षांत समारोह की राशि लगभग एक वर्ष बाद भी छात्र को वापस नहीं की गई है। इसे अभिलंब वापस किया जाए।
4. प्रयोगशाला में प्रयोग सामग्री और पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराई जाए।
5. कॉलेज में नियमित रूप से साफ सफाई की जाए
उन्होंने कहा कि छात्रो की मांग पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने में कॉलेज सचिव बर्जेश गोप,विशाल महतो, साथी मंडल, पिंकी कुमारी, नगमा, सुक्रमोनी, स्नेहा रॉय सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।