जमशेदपुर : आजसू पार्टी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बबिता सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 27 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को कचड़ा निस्पादन और सड़क नाली मरम्मतिकरण के लिए जमशेदपूर प्रखंड अंचल अधिकारी से मिल एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मुख्य रूप से परसुडीह बाजार, मकदमपुर मुंशी मुहल्ला, के साथ साथ अगल बगल की कई बस्तियों में कही सड़क किनारे तो कही बीच रास्ते में ही कचड़ा फेका जा रहा है जिससे बारिश की पानी से सड़क के किनारे कचड़ा नाली में चले जाने से नाली जाम हो गया है और वर्तमान में गंदगी का अंबार बना हुआ है जिससे बस्तीबासियो में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है. दूसरी गंभीर समस्या है हिंदुओ के महान पर्व दुर्गापूजा के साथ साथ कई बड़े पर्व का आयोजन होने वाला है लेकिन बारीगोड़ा नाली का पानी बीच सड़क पर बह रहा है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही है।
उक्त अवसर पर आजसू महिला जिला उपाध्यक्ष बबिता सिंह ने बताई की नाली और सड़क का पर लगे कचड़ा निस्पादन और कचड़ा स्टोरेज की व्यवस्था करे अन्यथा आजसू पार्टी महिला मोर्चा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगी. ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सचिन प्रसाद, सुनीता अग्रवाल, करण साहू, सौरभ राहुल सिंह, संजय सामंता, समेत अन्य मौजूद रहें।