जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के बैकुंठनगर रोड नंबर 4 में विधवा भाभी को जलाने का प्रयास करने का एक मामला शनिवार को सामने आया है. भाभी को कमरे में बंद कर जलाने की पूरी तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन सूचना पर ऐन वक्त पर स्थानीय लोगों और पुलिस के पहुंच जाने के कारण भाभी को बचा लिया गया है. भाभी को जलाने की योजना बनाने का आरोप देवर अमरेंद्र सिंह और देवरानी पर लगाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों विधवा भाभी को कई दिनों से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ मारपीट भी कर रहे थे. शनिवार को कमरे में बंद कर उसे जलाने की योजना थी, लेकिन लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
Advertisements