जमशेदपुर : जमाते उलेमा हिंद जकीरनगर के दफ्तर में 25 मई को होने वाले लोक सभा इलेक्शन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने एवम सौ प्रतिशत पोलिंग करने का शपत ग्रहण करवाया गया।इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के उलेमा,इमाम व समाजसेवी संगठन के सचिव शामिल हुए जिसमे खास तौर से जमाते उलेमा हिंद के अभिभावक डॉक्टर मोहम्मद सलीम, इमारत ए शरिया के क़ाज़ी सऊद आलम, हुसैनी मस्जिद के इमाम सैयद सैफुद्दीन असदक, मस्जिद ए रहमान के इमाम मुफ्ती निशात अहमद, धातकीडीह मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमीरूल हसन, जमशेदपुर जमाते उलेमा हिंद के सेक्रेटरी हाफिज अनवर हुसैन, सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, दिल्ली दरबार के शकील अहमद, शहीद अख्तर, अज़ीज़ हसनैन, खालिद इकबाल, असद नूर, राहत हुसैन, मोहम्मद यूसुफ, प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, शेख फरीद, मोइनुद्दीन अंसारी, शहीद रज़ा, हाजी हारून, परवेज खालिक, हाजी हारून, हाफिज शाहिद हुसैन सभी ने मिल कर ये वादा किया के जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है उनका नाम वोटर लिस्ट में अपडेट करवा कर अपने अपने क्षेत्रों में सत प्रतिशत मतदान करवाएंगे. अंत में झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रियाज शरीफ ने आए हुए सभी लोगों को मतदान के प्रति शपत दिलाई और कार्यक्रम का समापन किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.