जमशेदपुर : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ कि ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक दिनेश साह की अध्यक्षता में रखी गई बर्मामाइंस गुरुद्वारा मैदान में जिसमें विषय थी । गोंड समाज के भवन-निर्माण के बारे में चर्चा हुई और साथ ही साथ में गोंड समाज कि विरांगना रानी दुर्गावती जी सहादत दिवस जो कि 24 जून होती है तो कब और कैसे मनाएं इस विषय पर चर्चा हुई . अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर के अध्यक्ष दिनेश साह जी से माननीय विधायक सरयू राय से वार्तालाप हुई विधायक सरयू राय ने कहा कि हमारे द्वारा अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर भवन निर्माण कि जो कागजी कार्यवाही जिला उपायुक्त कार्यालय ने जिला योजना समिति द्वारा जगह बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री में ट्राफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सामने मुख्य सड़क के किनारे खाली भूखंड में गोंड समाज कि भवन-निर्माण कि जाएगी योजना समिति ने गोंड समाज के कागज को चयनित कर लि गई जून माह में जो फंड आएगी उसमे कार्य को शुरू होगी ये बाते माननीय विधायक सरयू राय ने कहा अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह जी को कहा दुसरी बातें विरांगना रानी दुर्गावती जी सहादत दिवस कब और कैसे मनाएंगे बैठक में आएं हुए गोंड समाज के अधिकांश सदस्यों ने कहा कि 30 जून दिन रविवार को किया जाए क्योंकि इस दिन सभी बच्चों और बड़ों का छुट्टी रहता है विरांगना रानी दुर्गावती कि सहादत मनाने हेतु आईं चेकअप फिरीं कराईं जाएं और गोंड समाज के बच्चों को विरांगना रानी दुर्गावती के नाम से पुरूस्कार दिया जाए बैठक में शामिल हुए लोग दिनेश साह, मदन साह, मनोज प्रसाद,राजू प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, बिनोद दास, किशोर साह, दीपक साह, सुनील साह, रामेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन साह शिवनंदन साह, नीतू कुमारी, हीरा देवी, मंजू देवी, अंजु देवी, चम्पा देवी, निशा देवी, बबीता देवी, कंचन देवी, सुनीता देवी, पानमती देवी, मुन्ना लाल बोबी साह, गुडु साह, पियूष साह, राकेश साह, सोनू शाह, रोकी कुमार साह, सोहन साह सहित काफी लोग मौजूद थे सभा की अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन लिए मंजू देवी ने की अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ पुरूष, महिलाएं काफी संख्या लोग आएं।सभा मे आएं हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद देता हूं विषेश करके पुरूष पदाधिकारियों को धन्यवाद देती हुं साथ में मै महिला समिति का भी धन्यवाद देती हूं मिडिया से आएं हमारे गोंड समाज से ही रोकी साह का भी मैं धन्यवाद देती हूं इसके साथ ही साथ मैं सोहन साह जी को धन्यवाद देती हूं सोहन जी भी कहां कहां से गोंड समाज के लोग को जोड़ देते हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
दिनेश साह की अध्यक्षता में हुई अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक
Advertisements