जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेंटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जवाहर नगर रोड नंबर 12 मॉडर्न न्यू इंग्लिश स्कूल में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक एवं प्रिंसिपल राजाराम पंडित और टीचर्स, स्कूल के बच्चे शामिल हुए। इस पावन अवसर पर बच्चों और टीचर्स और अभिभावकों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। और बच्चों ने राष्ट्रीय गान, और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत गाया।
स्कूल के संस्थापक राजाराम पंडित और अंसार खान ने संक्षिप्त में 15 अगस्त हिंदुस्तान कैसे आजाद हुआ अपने भाषण में बताया। दूसरी और जवाहर नगर रोड नंबर 14 झामुमो के जकी अजमल उर्फ सोनू के ऑफिस में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर पूर्व डीएसपी अमीश हसन, अंसार खान, मोहम्मद ज़की अजमल ने 15 अगस्त के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कारी जहांगीर साहब, इस्लाम खान मिट्ठू मुईज़ अनवर, नौशाद अंसारी रमेश मेहताब आलम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शमी, मोहम्मद हकीम, मौलाना शौकत, मोहम्मद जाहिद आलम, ताहिर खान, सादरी आलम और काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे। और सभी के बीच लड्डू और मिठाइयों का वितरण किया गया।