छूटे हुए रसोइया का आयुष्मान कार्ड, विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाने का दिया गया निर्देश
जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने को लेकर संचालित योजना पीएम पोषण की समीक्षात्मक बैठक जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। निदेशक एनईपी अजय साव के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा या फल तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध उच्च पोषणयुक्त साग-सब्जी को भी मध्याह्न भोजन में शामिल करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी विद्यालयों में मनरेगा से पोषण वाटिका बनाने हेतु निर्देशित किया गया। अबतक करीब 450 विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाये गए हैं, शेष विद्यालयों में भी इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में निदेशक एनईपी ने कहा कि सभी स्कूल से प्रतिदिन प्रतिवेदन आए कि कितने बच्चे उपस्थित हैं, कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया। सभी बीडीओ के प्रत्येक माह प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग कमिटी की बैठक करने, कम से कम पांच सरकारी विद्यालयों में स्वयं जाकर पौधारपोण करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने, सभी रसोईया को आयुष्मान कार्ड एवं सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा शिक्षा विभागीय अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।