जमशेदपुर : जाता ग्राम में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर छ नित्य एवं मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भाजपा ) एवं भारतीय जनतापार्टी झारखंड प्रदेश, सराइकेला खरसावां के चुनाव प्रभारी डॉक्टर जटाशंकर पांडे ओर नीमडीह प्रखंड के जिला परिषद असित पत्र के द्वारा कार्यक्रम उद्घाटन किया गया।इस शुभ अवसर पर जटाशंकर पांडे ने कहा जाता गांव बहुत ही शिक्षित गांव के नाम से जाने जाते हैं और यहां के लोग आपस में एक दूसरे से स्नेह प्यार का जो स्वभाव है बहुत ही सराहनीय है। जनता ग्राम के बच्चों का जो शिक्षा का प्रति सीखने को अपेक्षा बहुत है। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप मौजूद रहे। डॉक्टर जटाशंकर पांडे,जिला परिषद असित सिंह पत्र, मुखिया अर्जुन सिंह, टेंगाडीह पंचायत के पंचायत समिति शंभू सिंह, , एडवोकेट निखिल कुमार , रवींद्र नाथ महतो, सब्यसाची महतो, भागीरथ दास,शांति राम महतो, टेंगडीह पंचायत के ,न्यू वॉइस क्लब जाता के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)