जमशेदपुर : कदमा के रंकणी मंदिर में बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निःशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन हेतु संपर्क नंबर के साथ पोस्टर का विमोचन पूजा अर्चना कर विधिवत किया गया । कदमा के रंकणी मंदिर के प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में जुटे शिवभक्तों ने बोल बम का नारा जमकर लगाया। पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में शामिल संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि सावन के सावन माह में आगामी 28 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निःशुल्क कांवर यात्रा में इस वर्ष 1100 कांवरिया 28 जुलाई को बस ,छोटी गाड़ी एवं रेल सेवा से जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होंगे।
सुल्तानगंज से उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर 1100 कांवरिया पैदल बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे । यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्तों का पंजीयन 1 जुलाई से किया जाएगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को पंजीयन हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए संपर्क नंबर लिखा पोस्टर सभी मंदिरों सहित सभी चौक चौराहे में लगाया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले इस यात्रा में सुल्तानगंज से लेकर देवघर से देवघर से लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम तक सभी धर्मशाला एवं ठहरने हेतु ठिकाने आरक्षित कर लिए गए हैं । बाबा बैद्यनाथ की अमर जीवंत कथा का आयोजन बाबा भूतनाथ धर्मशाला में मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा जो इस यात्रा का आकर्षण का केंद्र रहेगा।
विकास सिंह ने कहा इस वर्ष सोनारी, कदमा,बिष्टुपुर साकची और मानगों के शिवभक्त कांवर यात्रा में शामिल होंगे । पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश सिंह, चितरंजन वर्मा,अरविंद महतो, राकेश सिंह,संजय सिंह, अमरिंदर मल्लिक, ललन चौहान, अशोक दुबे, शंकर रेड्डी, मनोज सिंह, सीमा यशवाल, कार्तिक राव,राजाराम रजक, विनोद रजक, संजय शर्मा, अविनाश मोहंती, विजय पांडे, के.एन.ओझा, प्रभाकर शर्मा, रणजीत सिंह, किशोर बर्मन, संदीप शर्मा, छोटेलाल सिंह, सुबोध प्रसाद,शिव साहू, पुष्पा सरदार, अमित सिंह, रतन देवी सुमित्रा घोषाल सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।