Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना छेत्र अंतर्गत खबर लिखे जाने तक पिछले 7 घंटो से बिजली गुल है। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क करने पर झूठा आश्वासन देने का सिलसिला भी पिछले 6 घंटो से लगा हुआ है। इधर हालत ऐसी हो चुकी है की लोग गर्मी की मार तो झेल ही रहे है साथ साथ पीने का पानी तक खत्म हो चुका है। भीषण गर्मी में लोग बिजली के इंतजार में आस लगाए बैठे हुए है और देर रात तक विद्युत विभाग के फुर्तीले एवं चुस्त अधिकारियों द्वारा फोन उठाना भी बंद कर दिया गया है। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता देबाशीष पात्र (094311 35925) से संपर्क साधने की कोशिश की गई मगर झूठा आश्वासन देने के बाद शायद “उनके रूम की ऐसी चालू हो गई और वो चैन की नींद सो गए” ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्युकी पहले तो उन्होंने फोन उठाना बंद किया और देर रात अपना फोन भी बंद कर दिया ताकि उनके नींद में किसी प्रकार की खलल ना हो। इधर, जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा जा रहा है की कुछ घंटो में बिजली आ जायेगी मगर शायद इनके “कुछ घंटो” का अर्थ कुछ और ही है जो हमारे और आपके जैसे लोगों से परे है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अंधकार में डूबा बागबेड़ा, 7 घंटो से बिजली गुल, बिना बिजली पानी तरसे लोग… अधिकारी एवं कर्मचारियों के फोन बंद
Advertisements