जमशेदपुर : टेल्को खड़ंगाझार स्थित श्री श्री सरस्वती पूजा कमिटी भगवती सेवा संघ के अध्यक्ष बिनीत जायसवाल जी के नेतृत्व में पूजा पंडाल का भूमि पूजन (शुक्रवार) को क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगों के उपस्थित में संपन्न हुआ। इस दौरान कमिटी उपाध्यक्ष बाबा , बंटी , सौरव मजूमदार , महासचिव सुकुमार सरदार , सक्षम, सौरव घोष, सोरेन घोष, अमित,साहिल, गोपाल, गौतम, अक्षत,मोहित, रिया प्रसाद, पूजा गोरी, रितिका सरकार एवं काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Advertisements