जमशेदपुर : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट 2024 – 25 का भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने स्वागत किया है । बजट को प्रगतिशील और संतुलित करार देते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा । उन्होंने कहा कि यह बजट दूरदर्शी सोच का परिचायक है । बजट में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 83 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी नौ करोड़ महिलाओं में से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। अभी तक इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सफलता मिली है । इसके साथ ही, मोदी 2.0 में स्किल इंडिया के तहत देश में 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है । पीएम मुद्रा योजना के तहत युवा उद्यमियों को 43 करोड़ के मुद्रा लोन दिए गए । बजट में देश के युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, उद्यमियों, किसान साथ ही हर वर्ग के फायदे को समावेश किया है । साथ ही हन्नु जैन ने कहा कि स्टार्टअप टैक्स में 1 बर्ष की छूट, 5 बर्ष में 2 करोड़ घर बनाने की योजना सराहनीय कदम है । यह बजट प्रगतिशील, दूरदर्शी और विकासोन्मुख है । इससे भारत सभी क्षेत्रों में भविष्य में आत्मनिर्भर होंगा । श्री जैन ने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दिया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.