जमशेदपुर : विगत रात जमशेदपुर भिलाई पहाड़ी में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए चाकुलिया नगर पंचायत के कर्मी तापस राय एवं अमित बेरा को भाजपा नेता देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें दुख की घड़ी उनको हिम्मत दिलाई और उनको हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।
Advertisements