जमशेदपुर : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए गालूडीह के गिधिबिल गांव में जाकर बीमार लक्ष्मण हेंब्रम को देखा एवं उनके इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया और साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया।
ज्ञात हो कि खबर के अनुसार लक्ष्मण हेंब्रम का परिवार आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा है जिसके कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा था, ऐसे वक्त में डॉक्टर सुनीता देवदूत्त सोरेन ने इलाज के लिए हाथ बढ़ाकर मानवता का परिचय दिया है. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजाराम महतो, कौशल्या हेंब्रम एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Advertisements