जमशेदपुर : रामनवमी अखाड़ा समितियों के द्वारा विर्सजन जुलूस निकाला गया इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में गोलमुरी हनुमान मंदिर के समीप में विभिन्न अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया गया नौशाद खान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर में बहुत ही धूम धाम से रामनवमी मनाई जाती हैं जिसका इंतजार सभी धर्म के लोगो को रहता है और पूरा जमशेदपुरवासी काफी धूमधाम से यह पर्व को मनाते आ रहा है सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर राष्ट्रीय निर्माण के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इस अवसर पर भाजपा अपलसंख्यक मोर्चा के महमूद आलम, जसवंत सिंह, वरयाम सिंह (बंटी) प्रताप सिंह, मोनू अली, मुमताज, अब्दुल रहीम, शम्मी सिंह, जसवीर सिंह (कैप्टन) आदि मौजूद थे।
Advertisements