जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बंगला नंबर 12बी में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. यह बंगला सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी का है, जो अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं.
5 फरवरी को गए थे गांव
मनीष कुमार तिवारी अपने परिवार संग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित गांव गए हुए थे. गुरुवार को जब वे वापस लौटे, तो पाया कि उनके घर में चोरी हो चुकी है. चोरों ने बंगले से 25 हजार नकद समेत करीब तीन लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके. बावजूद इसके, थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर चोरी की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.