जमशेदपुर : अधिक मतदान करने हेतु देश भर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम 25 मई 2024 को जमशेदपुर में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के दंत चिकित्सक सह एमडी सहारा डेंटल के डा. शादाब हसन ने भी पहल करते हुए मतदान करने वाले मतदाताओं को वोट देने पर डेंटल चेकअप फ्री करने व दाँत बनवाने, दोन साफ (स्कैलिंग करवाने पर 50% की घर देने की घोषणा करते हुए जमशेदपुर वासियों से भारी भारी संख्या में मतदान करने की अपील की डा. शादाब ने कहा की मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए सभी मतदान करने की गुजारिश की ओर अधिक जानकारी के लिए सहारा डेंटल हेल्प लाइम 8709168747 – 7250822353 पर संपर्क कर सकते है।
Advertisements