जमशेदपुर : बारीडीह गोलचक्कर पर छत्रपति शिवाजी सेना के द्वारा रविवार 26 मई के दिन सिख पंथ के पाँचवे गुरु अर्जुन देव जी के ‘शहीदी दिवस’ को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद के रूप मे चना, शर्बत, हलवा राहगीरों के बीच बाँटा गया, यह दिन दुनिया भर में हिंदू और सिखों के लिए बहुत धार्मिक महत्व है। वही संस्था के संस्थापक मनीष कुमार ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से गुरु जी के शान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस नेक कार्य में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक मनीष कुमार झारखंड अध्यक्ष आभा वर्मा समाजसेवी चिंटू सिंह राजपूत, चिंटू सिंह, रतन महतो, रेनू ,अनू, ममता, गीता, पुतुल, मनिषा, रीता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements