jamshedpur : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जमशेदपुर शाखा और झारखंड यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ झारखंड (राज्य) शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 5 जून 2024 दिन बुधवार को पूर्वाहन 7:00 से 11.30 बजे तक विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जमशेदपुर के टेल्को स्थित हुडको से सेट थीम पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जहां यूथ हॉस्टल एसोसिएशन जमशेदपुर शाखा के शीर्ष पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । मौके पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ झारखंड राज्य के सचिव मनोज कुमार भौमिक , विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कोषाध्यक्ष के वी नारायण, संगठन सचिव अखिलेश कुमार राय ने अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य सचिव मनोज कुमार भौमिक ने अपने संबोधन में कहा हमारा संगठन पर्यावरण के प्रति शुरू से ही जागरूक रहा है इस संदर्भ में पूरे राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें वृक्षारोपण जागरूकता अभियान से लेकर स्वच्छता अभियान शामिल है। आज के विषम परिस्थिति में हम सबों का दायित्व है बढ़ते हुए तापमान और घटते हुए वनस्पति हम सबों के लिए चिंता का सबब है यदि हम आज भी सचेत न हुए तो आने वाला समय प्राणी जगत के लिए बहुत ही भयावह होने वाला है। अतः आज हम सबों को पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान देना नितांत आवश्यक है हम ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करें तभी हमारी प्रकृति संरक्षित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को आठ टीमों में विभक्त कर थीम पार्क के हर वैसे स्थान पर भेजा गया जहां पर्यटक और लोगों के द्वारा प्लास्टिक की बोटल पॉलिथीन रैपर और अन्य बेस्ट मटेरियल जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है उन्हें एकत्रित कर निष्क्रिय किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जमशेदपुर यूनिट के सचिव ने किया संचालन एसके शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अविनाश झा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोज कुमार भौमिक, ए वी नारायण, अखिलेश कुमार राय, जमशेदपुर यूनिट के सचिव -प्रदीप साहू, कोषाध्यक्ष -अविनाश झा, संगठन सचिव -गोपाल महतो, बोलाई दास, एन के दास, श्याम शर्मा, समाज सेवी शंकर जोशी, बादल कुमार, रींकू कुमार, दिलीप घोष, सुबोल चटर्जी, एम अरशद, देवराज दास, दिव्या दास, डब्लू रहमान, प्रियंका चौधरी, रिया चौधरी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।