भ्रमित, निराश और हताश करने वाला बजट, युवाओं को फिर मिला धोखा : प्रेम झा
वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने झारखंड सरकार के बजट को भ्रमित, निराश और हताश करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में भविष्य की कोई ठोस योजना नही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद है कि युवाओं को फिरसे धोखा मिला है। प्रेम झा ने कहा कि यह बजट सिर्फ घोषणाओं पर टिकी हुई बजट है। झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पिछली बार के बजट की राशि और घोषणाओं को अबतक पूरा नही कर पाई। बजट में बेरोजगारी और युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर कोई बात नही की गई है। युवा वर्ग को झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने फिर से धोखा दिया है।
Advertisements