जमशेदपुर : झारखंड की गठबंधन सरकार (कांग्रेस + झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए ‘मैय्या सम्मान योजना’ के तहत माताओं और बहनों के खातों में 2500 रुपये की राशि भेजने का सराहनीय कार्य किया है। यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
दूसरी ओर, एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। कांग्रेस के टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने ‘गौ गौ दीदी योजना’ के नाम पर झारखंड की भोली-भाली माताओं और बहनों को ठगने का काम किया। चुनाव से पहले इस योजना के तहत 500 रुपये तक की राशि फॉर्म भरने के लिए ली गई थी, लेकिन आज तक कोई सहायता या लाभ इन महिलाओं को नहीं मिला।
बीजेपी के द्वारा यह घटना न केवल नैतिकता पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि उन गरीब महिलाओं की मेहनत की कमाई पर डाका डालने जैसा है, जो सरकार के योजनाओं पर भरोसा करती हैं। इस प्रकार की ठगी झारखण्ड की जनता के साथ एक बड़ा विश्वासघात है
बीजेपी ने चुनावों के दौरान झूठे वादों और योजनाओं के माध्यम से जनता को बहकाना उनका एक खतरनाक प्रचलन बन चुका है। बीजेपी की कथित ‘गौ गौ दीदी योजना’ ने साबित कर दिया है कि वोट बैंक की राजनीति में बीजेपी किस तरह से भोली-भाली झारखण्ड की जनता को ठगती है!
ऐसे में, बीजेपी से जनता को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए। बीजेपी की फर्जी योजनाओं और वादों से बचने के लिए तथ्य की जांच करना जरूरी है। साथ ही झारखण्ड की भोली भाली जनता अब बीजेपी की ठगी और धोखाधड़ी को सहन नहीं करेगी।