जमशेदपुर : 17 दिसंबर को संसद में अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद हुए भाजपा और कांग्रेसियों के बीच विवाद में राहुल गांधी और खड़गे के चोटील होने के मामले में पूरे देश के कांग्रेसियों में अमित शाह के खिलाफ रोष व्याप्त है, इसे लेकर निरंतर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय, जमशेदपुर पहुंचे और कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में प्रेस वार्ता कर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, अमेरिकी न्यायलय के द्वारा अदाणी को भेजा गया समन्न पर केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर कांग्रेस की ओर से सदन में आवाज उठाई थी।
इसी बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका कांग्रेसियों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ धक्कामुक्की की जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष चोटिल हो गए वहीं भाजपा की ओर से ही इन दोनों मंत्रियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया गया ,जिसकी जांच की जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेसियों में काफी रोष है और अमित शाह से माफी मांगने और अभिलंब इस्तीफा देने की मांग की है। जिसे लेकर 24 दिसंबर को पूरे देश भर के प्रखंड कार्यालय और जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों द्वारा अंबेडकर की सम्मान में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपी जाएगी इसे लेकर देशवासियों से इस यात्रा में शामिल होने की आग्रह की है।