जमशेदपुर : बिहार झारखंड एकता के धर्मवीर महतो ने कहा कि JNAC के जितने भी सफाई कर्मी है उन्हें न्यूनतम मजदूरी 420 रुपया प्रतिदिन है जो JNAC ठेकेदार को भुगतान करना है. उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार 280 रुपया प्रतिदिन दे रहें है कही न कही अधिकारी और ठेकेदार मिली भगत से भुगतान कराया जा रहा है।
जब स्वच्छता सर्वेक्षण जमशेदपुर में होता है तो वही सफाई कर्मी रात दिन एक कर के शहर को टॉप कराता है लेकिन JNAC के एक भी अधिकारी सफाई कर्मी से पूछने तक नहीं आता है कि आपलोगो का समस्या है नहीं किसी का PF ESI का अता पता नहीं है अगर कोई भी सफाई कर्मी अपना हक का आवाज उठाता है तो उसे जबरन हटा दिया जाता है।
अब बिहार झारखंड एकता मंच इसका आवाज बनकर इस विषय को विशेष पदाधिकारी को अवगत कराकर न्यूनतम मजदूरी और pf esi को लेकर मांग करेगी अगर सफाई कर्मी को अपना हक नहीं मिला तो शहर में पूरे सफाई कर्मी को लेकर डीसी ऑफिस के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।