जमशेदपुर : राजद अल्पसंख्यक मोर्चा झाररखण्ड प्रदेश के महासचिव सह अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत भारत में लगभग 1.7 अरब लोगों को कोविशिल्ड की वैक्सीन लगाई गई थी. कोरोना के रोकथाम के लिए. कोविशिल्ड वैक्सीनेशन के बाद कई बार इसके साइड इफेक्ट को लेकर सवाल उठाए गये मगर सरकार के तरफ से इसका खंडन किया जाता रहा. अब जबकि ब्रिटेन में मामला कोर्ट में पहुँचा तब एक्सट्रैजेनिका ने कोर्ट के सामने यह स्वीकार किया कि टी टी एस कोविशिल्ड का एक दुर्लभ साइड एफ्फेक्ट है. इससे जान भी जा सकती है. अब जबकि सच्चाई सामने आ चुकी है और भारत में करोड़ों लोग इस वैक्सीन को लगवा चुके है ऐसे में लोगों के मन मे संशय की स्थिति बनी हुई है कि अब उनका क्या होगा. ऐसे में केन्द्र सरकार को जनता में आकर लोगों को सांत्वना देना चाहिए. ये भी साफ करना चाहिये कि इसमें किसकी गलती है. किसकी लापरवाही है जिसके कारण करोड़ो लोगों को खतरे में डाला गया. ऐसे में आम जनता कैसे सरकार पर भरोसा करेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.