जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के निबंधित चुनाव नियमावली के मुताबिक कार्यकारिणी में 2 रिक्त हुए पदों पर कमिटी मेम्बर पद के रिक्त स्थानों के लिए प्लांट 3 के सुनील सिंह और एच वी टी एल के बी के महतो चुने गए। उपाध्यक्ष पद के लिए एच वी टी एल के दीपक दास निर्वाचित हुए। आज के कमिटी मीटिंग में तीनों नवनिर्वाचित का परिचय भी हुआ।
Advertisements