जमशेदपुर : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि यह घटना रेल मंत्रालय की नाकामी व खराब प्रबंधन का नतीजा है. उन्होंने कहा कि जब से महाकुंभ शुरू हुआ है रेल मंत्रालय की लचर व्यवस्था की कलई खुल रही है. पूरे देश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोगों को वीआईपी पास के अलावे रेल की बोगियों में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. जबकि आम यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है. खासकर महिला यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है. ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था नहीं करके ठूस ठूसकर यात्रियों को जाना पड़ रहा है. कई कई घंटे यात्री खड़े होकर सफर करने को मजबूर है. उन्होंने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.