जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत हयातनगर डिमना बस्ती में धनबाद पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को छापेमारी की. नईम नामक व्यक्ति के घर पर किराए पर रहने वाली महिला शबा के घर से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए और कुछ गहनें जब्त किया. धनबाद पुलिस अपने साथ चोरी के कई मामलों के आरोपी नसीम और सद्दान को अपने साथ लेकर आई थी. दोनों किराए पर रहने वाली महिला के बहनोई है. महिला एक कमरे में थी जबकि अन्य दोनों कमरे में ताला लगा हुआ था. पुलिस ने दोनों कमरे से गहनें व नकद रुपए बरामद किया. पैसे व गहनें जब्त कर धनबाद पुलिस अपने साथ ले गई.
Advertisements