JAMSHEDPUR : मतगणना की तिथि 04 जून को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिला में ड्राई डे(शुष्क दिवस) घोषित किया गया है । शुष्क दिवस में पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल, रेस्तराँ एवं बार सहित अन्य उत्पाद अनुज्ञप्ति प्राप्त परिसर पूर्णतः बन्द रहेंगें तथा किसी प्रकार के होटल, रेस्तरां, क्लब, भोजनालय, पाकशाला, दुकान तथा शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठान में अथवा निजी या सार्वजनिक स्थल पर कोई भी स्प्रिटयुक्त, मादक लिकर या वैसी प्रकृति का कोई अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जायेगा, न परोसा जायेगा और न ही वितरित किया जायेगा ।
Advertisements