जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने मंगलवार को अपने आवास/कार्यालय में धातकीडीह मेडिकल बस्ती से आईं दर्जनों महिलाओं को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई. सदस्यता लेने वालों में किरण विश्वकर्मा, रंजीता रागी, ममता जल, रानी, बीना मुखी, भारती, किरण, राकी मुखी, सपना दुर्गा, नेहा महली, मोनू लोहार, मुंगली दबे, गीता लोहार, सुनीता देवी, मीनाक्षी, दुर्गा गोप, कस्तूनी सरदार, रीता कर्मकार, ममता कर्मकार, अंजना भूमिज, लक्ष्मी नामता, दीपाली आचार्य, मीना देवी, बरसा भूमिज आदि प्रमुख रहे।
Advertisements
